8:56 PM
Hindi Christian Song | बेपर्दा हो चुके हैं रहस्य सारे | The Returned Lord Has Revealed All Mysteries

Hindi Christian Song | बेपर्दा हो चुके हैं रहस्य सारे | The Returned Lord Has Revealed All Mysteries

धार्मिकता का सर्वशक्तिमान परमेश्वर – सर्वशक्तिमान!

कुछ भी छुपा नहीं है तुझसे,

अनंत से अनंत तक हर रहस्य,

जिसे प्रकट नहीं किया किसी इंसान ने,

सब ज़ाहिर है, साफ है तेरे सामने।

ज़रूरत नहीं खोजने की, टटोलने की,

क्योंकि ज़ाहिर है व्यक्तित्व तेरा।

प्रकट हुआ रहस्य है तू,

जीवित परमेश्वर स्वयं है तू,

हमारे रूबरू है तू,

तेरे व्यक्तित्व को देखना

है आत्मिक जगत के सारे रहस्यों को देखना।

कल्पना नहीं कर पाता कोई!

हमारे बीच है आज तू,

हमारे अंतर में, इतना करीब कि बयाँ कर न सकें हम।

अनंत रहस्य!

पूरी कर ली है प्रबंधन योजना अपनी सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने।

कायनात का विजयी सम्राट है वो।

हर बात, हर चीज़ है हाथ में उसके।

हर इंसान झुकता है आराधना में उसकी।

पुकारता है नाम परमेश्वर का, सर्वशक्तिमान!

उसके मुख के वचनों से होता है हर काम।

धार्मिकता का सर्वशक्तिमान परमेश्वर – सर्वशक्तिमान!

कुछ भी छुपा नहीं है तुझसे,

अनंत से अनंत तक हर रहस्य,

जिसे प्रकट नहीं किया किसी इंसान ने,

सब ज़ाहिर है, साफ है तेरे सामने।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

 

यहाँ पर समृद्ध ईसाई गीत हैं, जो आपके लिए एक नया दृश्य-श्रव्य मनोरंजन लाता हैं।

परमेश्वर के भजन - चुने हुए भजनों को सूची - परमेश्वर प्रेम को ब्यक्त करना

 
Category: परमेश्वर के वचन के भजन | Views: 63 | Added by: shixinshiyi1234 | Tags: परमेश्वर को जानना, Hindi Christian Song, ईसाई गीत | Rating: 5.0/1
Total comments: 0
avatar
Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html