यह परमेश्वर के कार्य के कारण ही है कि हमें इस दिन तक लाए गए हैं अतः, हम सभी परमेश्वर की प्रबन्धनयोजना में जीवित बचे हुए लोग हैं, और हमें इस वर्तमान दिवस में ला दिया गया है, और हम इस दिन तक सुरक्षित रह सके, यह परमेश्वर की ओर से एक बड़ा उत्थान है।
परमेश्वर की योजना के अनुसार, बड़े लाल अजगर का देश नष्ट हो जाना चाहिए, परन्तु मैं सोचता हूँ कि उसने सम्भवतः एक अन्य योजना बना ली है, या वह अपने कार्य के अन्य भाग को करना चाहता है। अतः आज तक मैं इसकी सुस्पष्ट तरीके से व्याख्या नहीं कर पाया हूँ – यह ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह एक न सुलझाई जा सकने योग्य पहेली है। परन्तु कुल मिलाकर, हमारा यह समूह परमेश्वर के द्वारा पूर्वनिर्धारित किया गया है, और मैं विश्वास करता हूँ कि
...
Read more »