9:46 PM Hindi Christian Song With Lyrics | इंसान को सौभाग्य के लिये करनी चाहिये परमेश्वर की आराधना |
Hindi Christian Song With Lyrics | इंसान को सौभाग्य के लिये करनी चाहिये परमेश्वर की आराधनापरमेश्वर ने रची दुनिया और ये मानवता। वह था पुरानी यूनानी और इंसानी सभ्यता का रचयिता। केवल परमेश्वर देता इंसान को दिलासा। बस वही दिन और रात करता मानवता की चिंता। इंसान का विकास और प्रगति नहीं हो सकती अलग प्रभु की सत्ता से। उसका इतिहास और भविष्य है गुंथा हुआ परमेश्वर के इरादों में। अगर तुम हो सच्चे ईसाई, तो करोगे इस पर विश्वास निश्चय ही, कि किसी वतन का उठना और गिरना, होता है प्रभु के इरादों से ही। बस परमेश्वर ही जानता है किस्मत वतन की। सिर्फ वो ही जानता है मानवता किस ओर जायेगी। वतन या इंसान, गर चाहे खुशकिस्मती, सर झुकाकर करनी होगी परमेश्वर की भक्ति, सर झुकाकर करनी होगी परमेश्वर की भक्ति। परमेश्वर के आगे गर जो इंसान न पछतायेगा, उसकी मंजिल और किस्मत का अंजाम होगा बस बर्बादी। "मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
शायद आपको पसंद आये: Hindi Christian Songs (Lyrics) - A Collection of Hymns - Well Worth Listening to यहाँ पर समृद्ध ईसाई गीत हैं, जो आपके लिए एक नया दृश्य-श्रव्य मनोरंजन लाता हैं। |
|
Total comments: 0 | |