9:37 PM
Jesus Song in Hindi | यीशु के प्रति फ़रीसियों के विरोध का मूल कारण

Jesus Song in Hindi | यीशु के प्रति फ़रीसियों के विरोध का मूल कारण

यीशु के प्रति फ़रीसियों के विरोध का मूल कारण
जानना चाहोगे फरीसी, यीशु के ख़िलाफ़ क्यों थे?
जानना चाहोगे उनका सार-तत्व क्या है? 
जानना चाहोगे फरीसी, यीशु के ख़िलाफ़ क्यों थे?
जानना चाहोगे उनका सार-तत्व क्या है? 
बस उनके ख़्यालों में था मसीहा, 
यकीं करते थे, आयेगा वो इक दिन, खोजते नहीं ज़िंदगी की सच्चाई। 
आज भी उन्हें हैं इंतज़ार उसका, 
जानते नहीं मगर ज़िंदगी या सच का पथ क्या है।

जानना चाहोगे क्यों पा ना सके वो नादान दुआएं प्रभु की? 
जानते हो क्यों ना कर सके दीदार वो मसीहा का? 
वो करते थे ख़िलाफ़त यीशु की, इस बात से बेख़बर कि वो दिखलाता था राह सच की, 
ना समझे मसीहा को या पवित्र आत्मा के काम को, 
ना देखा था कभी उसको, ना रहे थे साथ कभी। 
"खोखले श्रद्धा सुमन अर्पित किये उन्होंने उसके नाम पर, 
उसका विरोध करने के लिए चुकायी कीमत सारी।"

फ़रीसी मग़रूर थे, आज्ञाकारी ना थे, और उनका नज़रिया हठीला भी था:
प्रभु के वचनों में गहराई थी, ऊंचा अधिकार था, 
मगर शर्त थी वो झुकेंगे तभी, जब परमेश्वर को मसीहा कहा जायेगा। 
"मगर इन विश्वासों का उपहास होना चाहिये,
ऐसे प्रलापों को ख़्याली उड़ान कहना चाहिये।"

"परमेश्वर पूछता है बस इतनी-सी बात: 
जो ग़लती फ़रीसी ने की, तुम तो ना दोहराओगे? "
नहीं जानते हो यीशु को तुम,
क्या सच और जीवन के पथ को तुम पहचान पाओगे,
पवित्र आत्मा के कामों को देखो, उसी की रोशनी पे आगे बढ़ो?
क्या वचन दे सकते हो, करोगे ना मसीह का विरोध तुम?
अगर नहीं, तो जीवन नहीं, मौत के कगार पर हो तुम।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
"सर्वशक्तिमान परमेश्वर का विरोध करने के लिए दण्ड के उत्कृष्ट उदाहरणों का अनुलेख" से

शायद आपको पसंद आये: 2019 यीशु मसीह के गीत—— क्रूस के रास्ते पर चलो——ईसाई धर्म के अनिवार्य तत्व

Category: परमेश्वर के वचन के भजन | Views: 78 | Added by: shixinshiyi1234 | Tags: यीशु मसीह के गीत, Jesus Song in Hindi | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
avatar
Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html