शियावचेन ज़ेंगज़ो सिटी, हेनान प्रदेश
अहंकार मेरा घातक दोष है। मैं अक्सर ही अपना अहंकारी स्वभाव दिखाया करती थी, हमेशा सोचती थी कि मैं अन्य लोगों से बेहतर हूं। खासतौर पर जब मैं एक साझेदार के साथ लेखों को संशोधित करती थी या काम के बारे में संवाद किया करती थी, तो मैं हमेशा ही हठधर्मी रहा करती थी और विनम्रता के साथ दूसरों के विचारों को नहीं सुना करती थी। सद्भावपूर्ण ढंग से अपने साझेदारों का सहयोग करने में मेरी असक्षमता की वजह से अक्सर ही काम में समस्याएं पैदा होती थी। भाइयों व बहनों ने कई बार इस समस्या पर मेरे साथ बात की थी, और मैं भी नियमित रूप से परमेश्वर द्वारा लोगों की अहंकारी प्रकृति को उजागर करने के बारे में पढ़ती थी। लेकिन चूंकि मैंने तब भी अपनी खुद की प्रकृति व सार को
...
Read more »