11:15 PM
Hindi Christian Song | परमेश्वर के स्वभाव का प्रतीक | God's Essence Is Good and Righteous

New Hindi Christian Song | परमेश्वर के स्वभाव का प्रतीक | God's Essence Is Good and Righteous

परमेश्वर के स्वभाव में है शामिल 
मानव जाति के लिए उसका प्यार और दिलासा,
शामिल है मानव जाति के लिए उसकी नफ़रत और उसकी पूरी समझ।
परमेश्वर का स्वभाव,
परमेश्वर का स्वभाव है मौजूद जीवित चीज़ों के शासक में,
पूरी सृष्टि के प्रभु में।
परमेश्वर का स्वभाव,
करता है प्रतिनिधित्व सम्मान, शक्ति, कुलीनता का,
महानता और सर्वोच्चता का।
परमेश्वर का स्वभाव।
परमेश्वर का स्वभाव है अधिकार और सभी धर्मी चीज़ों,
सभी सुंदर और सभी अच्छी चीज़ों का प्रतीक।
परमेश्वर का स्वभाव,
है प्रतीक कि दबाया जा नहीं सकता परमेश्वर को,
हमला कर नहीं सकता अंधेरा या कोई दुश्मन उस पर।
किसी प्राणी को नहीं है इजाज़त, कोई उसका कर नहीं सकता अपमान।
परमेश्वर का स्वभाव है प्रतीक उच्चतम सामर्थ्य का।
परमेश्वर का स्वभाव।
कोई भी इंसान उसके काम या स्वभाव को डगमगा नहीं सकता।
परमेश्वर हमेशा करता है मेहनत मानव जाति के अस्तित्व के लिए,
फिर भी इंसान कभी रोशनी या धार्मिकता को देता नहीं योगदान।

कुछ समय के लिए इंसान कर सकता है मेहनत,
लेकिन एक झटके का भी सामना वो कर नहीं सकता।
क्योंकि इंसान की हर मेहनत होती है उसके लिए, 
नहीं होती दूसरों के लिए।
परमेश्वर है हमेशा सर्वोच्च और सम्माननीय,
और इंसान है हमेशा निम्न, कोई मूल्य नहीं है उसका।
क्योंकि परमेश्वर हमेशा इंसान के लिए करता है मेहनत,
जबकि इंसान हमेशा लेता है, सिर्फ़ ख़ुद के लिए करता है मेहनत।
इंसान है हमेशा ख़ुदगरज़, परमेश्वर है हमेशा बेगरज़।
परमेश्वर है सभी धर्मी, अच्छी, सुंदर चीज़ों का स्रोत,
जबकि इंसान करता अभिव्यक्त सारी गंदगी और बुराई, 
और है उनका उत्तराधिकारी।
परमेश्वर का धार्मिक और सुंदर तत्व नहीं बदलेगा कभी भी।
परमेश्वर हमेशा करता है मेहनत मानव जाति के अस्तित्व के लिए,
फिर भी इंसान कभी रोशनी या धार्मिकता को देता नहीं योगदान।
कुछ समय के लिए इंसान कर सकता है मेहनत,
लेकिन एक झटके का भी सामना वो कर नहीं सकता।
क्योंकि इंसान की हर मेहनत होती है उसके लिए।
परमेश्वर है हमेशा सर्वोच्च और सम्माननीय,
और इंसान है हमेशा निम्न, कोई मूल्य नहीं है उसका।
परमेश्वर का धार्मिक और सुंदर तत्व नहीं बदलेगा कभी भी।
उस तत्व को वह कभी नहीं बदलेगा जो है उसके पास।
जबकि इंसान किसी भी समय या जगह, मुंह मोड़ सकता है धार्मिकता से,
भटक सकता है दूर परमेश्वर से, परमेश्वर से।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:
Hindi Christian Song | क्या तुम परमेश्वर के कार्य को जानते हो? | Christ of the Last Days Has Come 

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

Category: परमेश्वर के वचन के भजन | Views: 69 | Added by: shixinshiyi1234 | Tags: Hindi Christian Song, परमेश्वर को जानना, परमेश्वर के स्वभाव | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
avatar
Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html