5:28 PM
Hindi Christian Song | परमेश्वर के कार्य को समर्पित होने को मैं हूँ तैयार | Thank the Love of God

Hindi Christian Song | परमेश्वर के कार्य को समर्पित होने को मैं हूँ तैयार | Thank the Love of God

हे परमेश्वर! मैं तुझसे विनती करती हूँ कि मुझ में न्याय का कार्य कर,
मुझे शुद्ध कर और बदल,
ताकि पालन करूँ और हर चीज़ में तेरी इच्छा जानूँ।
तेरे द्वारा मेरे उद्धार में है, तेरा महान प्रेम और इच्छा तेरी।
तेरे द्वारा मेरे उद्धार में है, तेरा महान प्रेम और इच्छा तेरी।

यद्यपि मैं विद्रोही हूँ और भ्रष्ट स्वभाव रखती हूँ,
और मेरी प्रकृति विश्वासघात है,
आज समझता हूँ मैं इंसान को बचाने की इच्छा तेरी।
दे और ऐसे हालात, परीक्षण और दुख-दर्द मुझे,
ताकि होऊँ जब पीड़ा में तो हाथ तेरा मैं थाम सकूँ,
विपत्तियों में घिरा होऊँ तो, तेरे कर्मों को देख सकूँ।

यद्यपि तू मेरी परीक्षा लेता है और मुझे शुद्ध करता है,
मगर मैं जानती हूँ कि यह तेरा प्यार है।
करूँ प्रार्थना तुझसे, दे पोषण मेरे कद के अनुसार मुझे,
ताकि चाहे कैसे भी परीक्षण और कष्ट क्यों न आएँ,
मैं तेरी इच्छा को समझूँगी,
तेरे साथ विश्वासघात या तुझसे शिकायत नहीं करूँगी,
और पूरी तरह से तेरा आज्ञापालन करूँगी और तुझे संतुष्ट करूँगी,
तुझे संतुष्ट करूँगी।

“मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना” से

अनुशंसित:
Hindi Christian Song | एकता की भावना व्यक्त करते हैं सभी देशों के परमेश्वर-जन | Praise and Thank God

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्यको स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

Category: कथात्मक संगीत वीडियो | Views: 100 | Added by: shixinshiyi1234 | Tags: परमेश्वर के कार्य, Hindi Christian Song, परमेश्वर का प्रेम | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html