9:30 PM Hindi Christian Dance Video | कट हुआ है मानव-पुत्र | Jesus the Savior Has Returned to the World |
Hindi Christian Dance Video | कट हुआ है मानव-पुत्र | Jesus the Savior Has Returned to the Worldदुनिया के पूरब से (पूर्व... पूर्व... ), आई है रोशनी की किरण (रोशनी... रोशनी... ), प्रकाशित किया पश्चिम तक जिसने। उतर आया है मानव-पुत्र धरती पर। लौट आया है उद्धारक, सर्वशक्तिमान परमेश्वर है वो। सत्य को व्यक्त करते हुए उसने, आरंभ किया है नया युग। कट हुआ है मानव-पुत्र। (क्या सच है ये?) परमेश्वर आया है। (ओह!) वो मानवता के लिये अनंत जीवन का मार्ग लाया है (अनंत जीवन का मार्ग)। नया स्वर्ग, नई धरती, नवयुग, नव-मानवता, नव-मार्ग और नव-जीवन। धरती पर उतरा है नया यरूशलेम। लौट आए हैं परमेश्वर के परिवार में हम, जीते हैं कलीसिया का जीवन हम, खाते-पीते हैं हर दिन परमेश्वर के वचनों को हम, बढ़ रहे हैं परमेश्वर के प्रेम में हम। आओ और गाओ तुम! (हाँ, ठीक है!) नाचूँगी मैं! (नाचो!) आनंद में है सचमुच जीवन हमारा (सचमुच आनंदित)। परमेश्वर के संग हैं हम। (सचमुच इससे आनंदित हैं हम।) परमेश्वर की आशीष में हैं हम। (कितने प्रसन्न हैं हम।) स्नेह-धाम है मसीह का राज्य। सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों का मसीह, प्रिय आराध्य हमारा। सत्य है उसका हर कथन, करता है हमारा सिंचन। वो सिखाता है हमें, कैसा आचरण हो हमारा, कैसे ईमानदार बनें। परमेश्वर की आशीष में रहते हैं हम, पूरे दिल से परमेश्वर को प्रेम करते हैं हम। न्याय परमेश्वर के वचन का, जीतता है दिल हर इंसान का। शुद्ध होकर परमेश्वर के जन, देते हैं गवाही परमेश्वर की। एकाग्र हों हम (निभाते हैं फ़र्ज़ अपना हम), प्रतिदान दे रहे हैं परमेश्वर के प्रेम का हम (देते हैं परमेश्वर की गवाही हम), प्रचार करते हैं परमेश्वर के राज्य के सुसमाचार का हम (परमेश्वर के राज्य का सुसमाचार)। सारे संसार में होता है प्रसारित परमेश्वर का वचन। करते हैं स्तुति परमेश्वर के पवित्र नाम की सर्व-जन। साकार हुआ है मसीह का राज्य धरती पर। एकाग्र हों हम (निभाते हैं फ़र्ज़ अपना हम), प्रतिदान दे रहे हैं परमेश्वर के प्रेम का हम (देते हैं परमेश्वर की गवाही हम), प्रचार करते हैं परमेश्वर के राज्य के सुसमाचार का हम (परमेश्वर के राज्य का सुसमाचार)। सारे संसार में होता है प्रसारित परमेश्वर का वचन। करते हैं स्तुति परमेश्वर के पवित्र नाम की सर्व-जन। साकार हुआ है मसीह का राज्य धरती पर। साकार हुआ है मसीह का राज्य धरती पर। "मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
यीशु मसीह के गीत— यीशु मसीह के बारे में गीत—प्रभु यीशु से मिलने हेतु अधीर परमेश्वर के भजन - नये युग में स्तुति - प्रभु की वापसी का स्वागत करें |
|
Total comments: 0 | |