8:01 PM Hindi Christian Crosstalk | हमारे पादरी ने कहा...| Can We Welcome the Lord by Following the Pastors? |
Hindi Christian Crosstalk | हमारे पादरी ने कहा...| Can We Welcome the Lord by Following the Pastors?यू शुनफू धार्मिक दुनिया की एक ऐसी विश्वासी है जो पादरियों और एल्डरों का सम्मान और पूजा करती है। उसका मानना है कि "पादरियों और एल्डरों को परमेश्वर ने खड़ा किया है, पादरियों और एल्डरों की आज्ञाकारिता परमेश्वर की आज्ञाकारिता है," तो वह जो भी करती है, उसमें पादरियों और एल्डरों की बात मानती है, प्रभु की वापसी की अगवानी करने के मामले में भी उन्हीं की सुनती है। लेकिन एक शानदार वार्ता के दौरान यू शुनफू को लगता है कि धार्मिक धारणाओं का पालन करना बेतुका और अनुचित है, और आखिर में उसे अहसास होता है कि आस्था में पहला काम है परमेश्वर को ऊँचा उठाना और हमें अपने दिल के मंदिर को परमेश्वर के लिये सुरक्षित रखना चाहिए। तो वह अपने आप ही सच्चे मार्ग की खोज और जांच करने का फैसला करती है ... अनुशंसित: Christian Variety Show "असल में प्रभु कैसे आते हैं?" (Crosstalk) Revealing Mystery of Jesus' Return चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। |
|
Total comments: 0 | |