8:56 PM
Hindi Christian Skit | क्या आपने सच्चा प्रायश्चित किया है?

सच्चा पश्चाताप क्या है?
प्रभु यीशु ने एक बार कहा था, “Repent: for the kingdom of heaven is at hand” (Matthew 4:1). यह देखा जा सकता है कि केवल सच्चे पश्चाताप तक पहुँचने से ही हम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं। जब पश्चाताप की बात आती है, तो हम में से अधिकांश सोचते हैं कि जब तक हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं, हमारे पापों को स्वीकार करते हैं, प्रभु के वचन के अनुसार सहिष्णुता और धैर्य दिखाते, और कई अच्छे कर्म करते हैं, फिर, हम तब परमेश्वर के सामने पश्चाताप करने वाले लोग हैं। क्या यह सच्चा पश्चाताप है? यदि हमने वास्तव में पश्चाताप किया है, तो हम क्यों, जो हर दिन प्रभु के सामने पापों को स्वीकार करते हैं, अभी भी झूठ बोलते हैं, तथा एक बार जो इसमें हमारा व्यक्तिगत हित शामिल होता है , तो हम धोखे में संलग्न होते हैं, ? हम कबूल और पाप करने के घेरे में रहते हैं और खुद को पाप से नहीं निकाल सकते, क्या यह सच्चा पश्चाताप है? वास्तव में सच्चा पश्चाताप क्या है? निम्नलिखित हिंदी वीडियो हमें बताएगा कि सच्चा पश्चाताप क्या है। इसे आपके साथ यहाँ साझा करते हैं!

किसी समय, झांग मिंगेन एक गृह कलीसिया में प्रचारक था। उसने बरसों प्रभु में आस्था रखी और उस दौरान, वह हर समय, प्रचार करता, कार्य करता, कष्ट उठाता, और प्रभु के लिये ख़ुद को खपाता था। इस तरह उसे लगता था कि उसने सच्चा प्रायश्चित और बदलाव हासिल कर लिया है। लेकिन, कलीसिया के चुनाव में, झांग मिंगेन ने दूसरे भाई-बहनों को अगुवा और उपयाजक चुने जाते देखा, जबकि उसे सभाओं के आयोजन का कार्य दिया गया। हालाँकि ऊपर से तो उसने स्वीकृति और समर्पण की भावना दिखाई, लेकिन वह बेहद नाख़ुश था। जब उसकी पत्नी उससे कहती है कि उसने सच्चा प्रायश्चित नहीं किया है, न ही उसमें सच्चा बदलाव आया है, तो झांग मिंगेन उसकी इस बात से आश्वस्त नहीं हो पाता, और फिर एक जोरदार बहस छिड़ जाती है...। सच्चा प्रायश्चित और बदलाव क्या है? इन सवालों के जवाब जानने के लिये नाट्य-प्रस्तुति 'क्या आपने सच्चा प्रायश्चित किया है?' देखें।

आपके लिए अनुशंसित:

हमारे पाप क्षमा कर दिये गये हैं और प्रभु में विश्वास के जरिये हमें न्यायसंगत माना गया है, और साथ ही, हमने बहुत-सी चीज़ों का त्याग किया है, स्वयं को खपाया है, और प्रभु के लिए अनथक मेहनत की है। मुझे यकीन है कि इस प्रकार का विश्वास हमें स्वर्ग के राज्य में आरोहित होने देगा। आप ऐसा क्यों कहते हैं कि यह हमें स्वर्गिक राज्य में प्रवेश नहीं दिलायेगा?

बाइबल के अनुसार पाप क्या है | हमारे पापों की जड़ो को जानें |  ईसाइयों को अवश्य पढ़ना चाहिए

दुनिया का अंत निकट है।  क्या हम जो अक्सर पाप करते हैं परमेश्वर द्वारा बचाए जा सकते हैं

पाप को दूर करने और भगवान का उद्धार पाने के लिए मुफ्त में पढ़ें।

 
Category: लघुचित्र | Views: 71 | Added by: shixinshiyi1234 | Tags: स्वर्ग के राज्य के लिए मार्ग, सच्चा पश्चाताप | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
avatar
Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html