9:49 PM
Hindi Christian Skit | क्या हम उद्धार पाकर स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं?

Hindi Christian Skit | क्या हम उद्धार पाकर स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं?

झांग मुदे एक गृह कलीसिया में प्रचारक है, उसका मानना है कि "क्योंकि धार्मिकता के लिये मन से विश्‍वास किया जाता है, और उद्धार के लिये मुँह से अंगीकार किया जाता है" (रोमियों 10:10)। उसे लगता है कि चूँकि वह प्रभु यीशु में विश्वास रखता है, इसलिये वह पहले से ही धार्मिक है, उसे पहले ही उद्धार प्राप्त हो चुका है। जब प्रभु यीशु लौटकर आयेंगे, तो उसे सीधे स्वर्ग के राज्य में आरोहित कर दिया जायेगा। एक दिन, उसकी बेटी किसी दूसरी जगह पर मिशनरी कार्य से लौटकर घर आती है। वह झांग मुदे के इस बरसों पुराने दृष्टिकोण पर सवाल उठाती है। उसके बाद, तीन सदस्यों के परिवार में इस बात पर ज़बर्दस्त बहस छिड़ जाती है कि क्या उद्धार प्राप्त कर लेने मात्र से किसी को स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने का अधिकार हो सकता है, किस प्रकार के लोग स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं, साथ ही कई संबंधित विषयों पर चर्चा होती है...

आपके लिए अनुशंसित:

Category: लघुचित्र | Views: 65 | Added by: shixinshiyi1234 | Tags: परमेश्वर के राज्य, उद्धार क्या है | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
avatar
Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html