9:40 PM
Hindi Christian Video "जोखिम भरा है मार्ग स्वर्ग के राज्य का" क्लिप 1 - चमकती पूर्वी बिजली ने धार्मिक जगत को हिला दिया है

Hindi Christian Video "जोखिम भरा है मार्ग स्वर्ग के राज्य का" क्लिप 1 - चमकती पूर्वी बिजली ने धार्मिक जगत को हिला दिया है

चमकती पूर्वी बिजली यानी अंत के दिनों में परमेश्वर के प्रकटन और कार्य ने सभी पंथों-सम्प्रदायों को हिला दिया है और सभी तरह के इंसान उजागर हो गए हैं। कलीसिया की बहुत-सी अच्छी भेड़ें, चमकती पूर्वी बिजली की खोज और जाँच-पड़ताल करने के लिये, चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की अंधाधुंध गिरफ़्तारी और यातनाओं को झेलना पसंद करती हैं। हालाँकि कुछ लोग, पादरियों और एल्डर्स की बातों पर विश्वास करके, चमकती पूर्वी बिजली की जाँच-पड़ताल न करने की बात पर अड़े रहते हैं, जबकि बाकी लोग इस बात को अच्छी तरह जानते हुए भी कि चमकती पूर्वी बिजली सत्य की गवाही देती है, इस भय से इसकी खोज और जाँच-पड़ताल नहीं करते कि ऐसा करने पर चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी उन्हें सताएगी। कलीसिया की अच्छी भेड़ें चमकती पूर्वी बिजली की जाँच-पड़ताल क्यों करती हैं? ऐसे लोग जो परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य की खोज और जाँच-पड़ताल नहीं कर पाते, आखिरकार क्या वे स्वर्ग के राज्य में प्रवेश पर पाते हैं? इस लघु वीडियो को देखने से आपको प्रेरणा मिलेगी।

शायद आपको पसंद आये:

ईसाई गाना |पूरब की ओर लाया है परमेश्वर अपनी महिमा 

Category: सुसमाचार मूवी क्लिप | Views: 68 | Added by: shixinshiyi1234 | Tags: परमेश्वर को महिमा, धार्मिक जगत | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
avatar
Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html