9:37 PM
Hindi Christian Movie | नूह का समय आ चुका है | God's Warning to Man in the Last Days (Hindi Dubbed)

आपदा के दौरान चेतावनी


        दोस्तों, आपका स्वागत है! प्रभु यीशु ने एक बार भविष्यवाणी की थी: "जैसा नूह के दिनों में हुआ था,वैसा ही मनुष्य के पुत्र के दिनों में भी होगा।जिस दिन तक नूह जहाज पर न चढ़ा, उस दिन तक लोग खाते–पीते थे,और उनमें विवाह होते थे।तब जल-प्रलय ने आकर उन सब को नष्‍ट किया"(लूका 17:26-27)(© BSI) ।अब हम अंत के दिनों के अंतिम दौर में हैं।पूरी दुनिया अधिकाधिक बुरी और अंधकारमय बनती जा रही है।मानवजाति बुराई, झूठ और हिंसा की वकालत करती है।सभी तरह की आपदाएँ लगातार आ रही हैं—क्या यह परमेश्वर की तरफ से हमें एक चेतावनी नहीं है?हमें इन आपदाओं से, परमेश्वर के प्रयोजनों को कैसे समझना चाहिए?साथ ही, इन आपदाओं में हम परमेश्वर की सुरक्षा कैसे प्राप्त कर सकते हैं?आइये हम मिलकर इस प्रस्तुति में इसका जवाब खोजते हैं।

Hindi Christian Movie | नूह का समय आ चुका है | God's Warning to Man in the Last Days (Hindi Dubbed)

आओ नूह के युग के दौरान की मानवता पर पीछे मुड़कर देखते हैं। मनुष्य सभी प्रकार की दुष्ट गतिविधियों में संलग्न था और पश्चाताप करने के लिए उसने विचार भी नहीं किया। किसी ने भी परमेश्वर के वचन को नहीं सुना। उनकी कठोरता तथा बुराई ने परमेश्वर के क्रोध को बढ़ाया और अंत में, वे एक भयंकर बाढ़ की आपदा द्वारा निगल लिये गये। केवल नूह के आठ लोगों के परिवार ने परमेश्वर के वचन को सुना और बच पाने में सफल रहे। अब, अंत के दिन पहले ही आ चुके हैं। मानवता का भ्रष्टाचार और ज्यादा गहरा होता जा रहा है। हर कोई दुष्‍टता की पूजा कर रहा है। सम्पूर्ण धार्मिक जगत, संसार की धारा का अनुसरण कर रहा है। वे सत्य से थोड़ा सा भी प्रेम नहीं करते। नूह के दिन पहले से ही आ चुके हैं! मानवता को बचाने के लिए, मानवता के बीच अंत के दिनों के न्याय के कार्य करने के लिए, परमेश्वर एक बार फिर वापस आ गये हैं। यह आखिरी बार है जब परमेश्वर मनुष्य को बचायेंगे! मानवता को क्या चुनना चाहिए? यह एक सच्ची कहानी है। चूंकि, सिचुआन प्रांत में किंगपिंग जिले के नागरिकों ने बार-बार सर्वशक्तिमान परमेश्वर के राज्य के सुसमाचार को स्वीकार करने से मना कर दिया है, इसलिए उन्हें आपदा के दो उदाहरणों को झेलना पड़ा है।

प्रचंड सिचुआन भूकंप के दौरान, कई भाई-बहनों जिन्होंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास किया, चमत्कारिक रूप से परमेश्वर द्वारा बचा लिए गये और जीवित रहे। ये तथ्य उन लोगों के लिए गवाह बन चुके हैं: जो परमेश्वर को स्वीकारते हैं और उनकी आज्ञा का पालन करते हैं तथा वे जो परमेश्वर से मना करते हैं और उनका विरोध करते हैं। इन दो प्रकार के लोगों के दो बिल्कुल अलग अंत होते हैं!

Category: सुसमाचार फिल्म श्रृंखला | Views: 343 | Added by: shixinshiyi1234 | Tags: परमेश्वर का उद्धार, परमेश्वर का प्रेम | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
avatar
Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html