9:53 PM
Hindi Christian Crosstalk | कलीसिया में मसीह-विरोधी | Beware of the Pharisees in the Last Days

Hindi Christian Crosstalk | कलीसिया में मसीह-विरोधी | Who Hinders Christians Entering the Kingdom of Heaven?

भाई ली, एक गृह-कलीसिया में काम करने वाला एक विश्वासी है। जब वह और उसके भाई-बहन सच्चे मार्ग की जाँच-पड़ताल कर रहे होते हैं, तो विश्वासियों को सच्चे मार्ग की खोज और जाँच-पड़ताल करने से रोकने, बाधा पहुँचाने के लिये उनका पादरी कहता है "परमेश्वर के सारे वचन और कार्य बाइबल में हैं, जो कुछ भी उसके बाहर है, वह पाखंड है" और "जो लोग प्रभु के देहधारी होकर लौटने की बात का प्रचार करते हैं, वे झूठे हैं।" प्रभु यीशु ने साफ़ तौर पर कहा है, "मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। परन्तु जब वह अर्थात् सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा" (यूहन्ना 16:12-13)। (© BSI) प्रकाशित-वाक्य की पुस्तक ने भी भविष्यवाणी की है, "जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है" (प्रकाशितवाक्य 2:7)। (© BSI) प्रभु अंत के दिनों में वापस आयेंगे, प्रभु के कदम से कदम मिलाये रखने के लिये, लोगों को प्रभु की वाणी को ध्यान से सुनना होगा, तो फिर उनके पादरी क्यों खुले तौर पर प्रभु के वचनों को नकार कर, विश्वासियों को प्रभु का स्वागत करने से रोकने का प्रयास करता है? इन सवालों के उत्तर के लिये व्यंग्य-वार्ता “कलीसिया में मसीह-विरोधी” देखें।

शायद आपको पसंद आये:

प्रभु यीशु मसीह का वचन——आपको नये प्रकाश रोशनी में लाना——अधिक जानने के लिए क्लिक करें

अब अंत के दिन है, यीशु मसीह का दूसरा आगमन की भविष्यवाणियां मूल रूप से पूरी हो चुकी हैं। तो हम किस प्रकार बुद्धिमान कुंवारी बने जो प्रभु का स्वागत करते हैं? जवाब जानने के लिए अभी पढ़ें और देखें।

Category: विनोदी बातचीत | Views: 88 | Added by: shixinshiyi1234 | Tags: प्रभु यीशु की वापसी, परमेश्वर की वाणी | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
avatar
Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html