8:17 PM
Christian movies in hindi dubbed "मर्मभेदी यादें" क्लिप 2 - स्वर्ग के राज्य में प्रवेश की कसौटी क्या है?

हर विश्वासी के दिल में ऐसी चाहत होती है। अर्थात् स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करना है। लेकिन कुछ लोगों ने सोचा है कि राज्य में प्रवेश करने का मानक क्या है।

Christian movies in hindi dubbed "मर्मभेदी यादें" क्लिप 2 - स्वर्ग के राज्य में प्रवेश की कसौटी क्या है?

किस प्रकार के लोग स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं, इस बारे में प्रभु यीशु ने कहा है, "परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)।(© BSI) तो वास्तव में किस प्रकार के लोग स्वर्ग के पिता की इच्छा को पूरा करते हैं? बहुत से लोगों का मानना है कि जो लोग पौलुस के उदाहरण का अनुसरण करते हैं और कड़ी मेहनत से प्रभु के लिए कार्य करते हैं, वे ही स्वर्ग के पिता की इच्छा को पूरा करते हैं। फिर कुछ ऐसे लोग हैं जो मानते हैं कि जो लोग पूरे हृदय, मन और आत्मा से परमेश्वर को प्रेम करते हैं, जो अब और पाप नहीं करते हैं और जो शुद्धिकरण को प्राप्त कर चुके हैं, वे ही स्वर्ग के पिता की इच्छा को पूरा करते हैं। तो इन दो दृष्टिकोणों में कौन सही है और कौन ग़लत है? कृपया गर्मागर्म बहस में संलग्न इन दोनों पक्षों को देखिए!

बाइबिल स्टडी—— परमेश्वर के राज्य में प्रवेश कैसे करें—— यहाँ जवाब है

क्या हमारे पापों की क्षमा भगवान के राज्य का टिकट है? सच्चाई जानने के लिए अभी पढ़ें।

यहां आप मोक्ष का सही अर्थ समझ सकते हैं और नई रोशनी पा सकते हैं।

हमारे पाप क्षमा कर दिये गये हैं और प्रभु में विश्वास के जरिये हमें न्यायसंगत माना गया है, और साथ ही, हमने बहुत-सी चीज़ों का त्याग किया है, स्वयं को खपाया है, और प्रभु के लिए अनथक मेहनत की है। मुझे यकीन है कि इस प्रकार का विश्वास हमें स्वर्ग के राज्य में आरोहित होने देगा। आप ऐसा क्यों कहते हैं कि यह हमें स्वर्गिक राज्य में प्रवेश नहीं दिलायेगा?

Category: सुसमाचार मूवी क्लिप | Views: 78 | Added by: shixinshiyi1234 | Tags: स्वर्ग के राज्य के लिए मार्ग | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
avatar
Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html