9:54 PM
Christian Prayer in Hindi | प्रार्थना के मायने (Lyrics)

Christian Prayer in Hindi | प्रार्थना के मायने (Lyrics)

प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,

जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को

और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।

जितनी करोगे प्रार्थना, उतना ही स्पर्श पाओगे,

प्रबुद्ध होगे और मन में शक्ति आएगी।

ऐसे ही लोगों को मिल सकती है पूर्णता शीघ्र ही,

शीघ्र ही, शीघ्र ही, शीघ्र ही।

तो जो ना करे प्रार्थना वह है जैसे मृत बिना आत्मा के।

ना मिले स्पर्श परमेश्वर का,

ना कर सके अनुपालन परमेश्वर के कार्यों के।

जो नहीं करोगे प्रार्थना तो छूट जाएगा सामान्य आत्मिक जीवन,

नहीं पाओगे परमेश्वर का साथ; वो तुमको अपनाएगा नहीं,

वो तुमको अपनाएगा नहीं।

 

जितनी करोगे प्रार्थना, उतना ही स्पर्श पाओगे,

प्रबुद्ध होगे और मन में शक्ति आएगी।

ऐसे ही लोगों को मिल सकती है पूर्णता शीघ्र ही,

ऐसे ही लोगों को मिल सकती है पूर्णता शीघ्र ही,

शीघ्र ही, शीघ्र ही, शीघ्र ही, शीघ्र ही।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

 

आपके लिए अनुशंसित:

क्या आप प्रार्थना करते हुए परमेश्वर को महसूस न कर पाने को लेकर चिंतित हैं? चिंता न करें।अभी पढ़ें और अभ्यास के सिद्धांतों को समझें जिससे प्रभु हमारी प्राथना सुनेंगे।

प्रार्थना क्या है - प्रार्थना का महत्व जानें - सीखें कि प्रार्थना कैसे करें

 
Category: परमेश्वर के वचन के भजन | Views: 78 | Added by: shixinshiyi1234 | Tags: प्राथना, प्रार्थना क्या है, प्रार्थना कैसे करें | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
avatar
Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html