9:57 PM Hindi Christian Crosstalk | परमेश्वर के नाम का रहस्य | Can the Lord Be Called Jesus When He Returns? |
परमेश्वर के नाम के रहस्य का खुलासाजब परमेश्वर के नाम की बात आती है, कुछ लोग कहते हैं,"परमेश्वर सदा अपरिवर्तनीय है,और इसलिए उसका नाम कभी नहीं बदलेगा।"क्या इस तरह का कथन सही है?पुराने नियम में परमेश्वर का नाम यहोवा था,और नये नियम में उसका नाम यीशु था।प्रकाशितवाक्य की पुस्तक, अध्याय 3, पदसंख्या 12 में यह भविष्यवाणी की गई है कि अंत के दिनों में वापस लौटने पर प्रभु का एक नया नाम होगा।परमेश्वर का नाम क्यों बदलता है?और प्रत्येक युग में परमेश्वर के नाम का क्या महत्व है?कृपया इस कार्यक्रम के लिए हमारे साथ जुड़ें, जो आपके सामने परमेश्वर के नाम के रहस्य को उजागर करेगा।
Hindi Christian Crosstalk | परमेश्वर के नाम का रहस्य | Can the Lord Be Called Jesus When He Returns?दो हज़ार सालों से, ईसाइयों ने हमेशा यही मानकर प्रभु यीशु का नाम पुकारा है और उनसे प्रार्थना की है कि परमेश्वर का नाम सदैव यीशु ही रहेगा। हालांकि, प्रकाशित वाक्य की पुस्तक, अध्याय 3, पद 12 में यह भविष्यवाणी की गई है कि वापस लौटने पर प्रभु का एक नया नाम होगा। तो अब जबकि प्रभु अंत के दिनों में लौट आये हैं, तो क्या अब भी हम उनको यीशु ही कहेंगे? परमेश्वर के नाम में कौन से रहस्य छिपे हैं? मिश्रित वार्ता, परमेश्वर के नाम का रहस्य – गायन और पाठ की अभिनय शैलियों के मिश्रण से इस बात के महत्व को समझने में हमारा मार्गदर्शन करती है कि परमेश्वर अलग-अलग युग में अलग-अलग नाम क्यों चुनते हैं।
|
|
Total comments: 0 | |