9:47 PM Hindi Gospel Song | एक निर्मित प्राणी के दिल की आवाज़ | Christians Worship God With All Their Hearts |
Hindi Gospel Song | एक निर्मित प्राणी के दिल की आवाज़ | Christians Worship God With All Their Heartsमैंने चाहा रोना, कोई जगह नहीं थी सही। परमेश्वर ने बनाया इंसान और करता है उसे इतना प्यार निर्मित हर प्राणी को करनी चाहिए परमेश्वर की आराधना, चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। |
|
Total comments: 0 | |