8:36 PM
Hindi Christian Worship Song | मनुष्य के लिये परमेश्वर का प्रेम सच्चा और वास्तविक है

परमेश्वर के प्यार की कितना महत्वपूर्ण है! यह भजन आपको उत्तर बताएंगे।

Hindi Christian Worship Song | मनुष्य के लिये परमेश्वर का प्रेम सच्चा और वास्तविक है

मानवजाति के लिए परमेश्वर का प्रेम

मुख्य रूप से देहधारी स्वरूप में किये गए कार्य से प्रकट होता है,

व्यक्तिगत रूप से लोगों को सहेजते हुए,

लोगों के साथ आमने-सामने बोलते हुए, और लोगों के बीच रहते हुए

बिना किसी लेशमात्र दूरी के, किसी दिखावे के बिना, बल्कि सच्चे बनकर।

वे देहधारण करने के हद तक जाकर लोगों को बचाते हैं

और कई वर्षों तक दुनिया में लोगों के साथ पीड़ा से गुजरते हैं,

केवल सम्पूर्ण मानवजाति के लिए उनके प्रेम और उनकी दया के कारण।

केवल सम्पूर्ण मानवजाति के लिए उनके प्रेम और उनकी दया के कारण।

 

मानवजति के लिए परमेश्वर के प्रेम की कोई शर्त या मांगें नहीं है।

मानवजाति से उन्हें क्या मिलता है?

लोग परमेश्वर के प्रति निरुत्साही हैं।

कौन परमेश्वर को परमेश्वर मानकर उनके साथ पेश आने में सक्षम है?

लोग परमेश्वर को कुछ चैन नहीं देते,

आज तक परमेश्वर को लोगों से सच्चा प्रेम नहीं मिला है।

परमेश्वर केवल निस्वार्थ होकर देते हैं और नि:स्वार्थ मुहैया करते हैं।

परमेश्वर केवल निस्वार्थ होकर देते हैं और नि:स्वार्थ मुहैया करते हैं।

लोग परमेश्वर को कुछ चैन नहीं देते,

आज तक परमेश्वर को लोगों से सच्चा प्रेम नहीं मिला है।

परमेश्वर केवल निस्वार्थ होकर देते हैं और नि:स्वार्थ मुहैया करते हैं।

परमेश्वर केवल निस्वार्थ होकर देते हैं और नि:स्वार्थ मुहैया करते हैं।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

 

स्तुति गीत वीडियो , दिल से प्रशंगसा , देखें सर्वशक्तिमान परमेश्वर का प्रेम अनुभव में कितना वास्तविक है।

आपके लिए अनुशंसित:

मसीही गीत हिंदी में | परमेश्वर ने अपना सारा प्रेम दिया है मानवता को

Category: आराधना और स्तुति के गीत | Views: 151 | Added by: shixinshiyi1234 | Tags: परमेश्वर का प्रेम | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
avatar
Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html