8:32 PM ईसाई गाना | परमेश्वर के देहधारण से ही इंसान उसका विश्वासपात्र बन सकता है | |
ईसाई गाना | परमेश्वर के देहधारण से ही इंसान उसका विश्वासपात्र बन सकता है |जब परमेश्वर बनाता है खुद को विनम्र और देहधारण कर रहता है इंसानों के बीच, तभी इंसां बन सकते हैं उसके हमराज़, और हो सकती है दोस्ती उनके बीच। जब परमेश्वर बनाता है खुद को विनम्र और देहधारण कर रहता है इंसानों के बीच, तभी इंसां बन सकते हैं उसके हमराज़, और हो सकती है दोस्ती उनके बीच। परमेश्वर है असाधारण, आत्मा का और समझ से परे, इंसां उसका हमराज़ बने भी तो कैसे बने? परमेश्वर के देहधारण से ही इंसां उसका विश्वासपात्र बन सकता है। परमेश्वर के देहधारण से ही इंसां उसका विश्वासपात्र बन सकता है। जब ले लेता है वो उसी मानव देह का रूप, केवल तब ही, इंसां समझ पाता है उसकी मर्ज़ी, और परमेश्वर को होती है उसकी प्राप्ति। देह में ही परमेश्वर बोलता और कार्य करता है, इंसां के क्लेश, गम और खुशियों को साझा करता है, उनके संसार में जीते हुए, उनकी रक्षा करता और मार्ग दिखाता है, और वे उसकी कृपा और मुक्ति पा सकें इसलिए उन्हें शुद्ध बनाता है। परमेश्वर है असाधारण, आत्मा का और समझ से परे, इंसां उसका हमराज़ बने भी तो कैसे बने? परमेश्वर के देहधारण से ही इंसां उसका विश्वासपात्र बन सकता है। इसके द्वारा ही इंसां सच में समझ पाता है परमेश्वर की इच्छा, और बन जाता है उसका हमराज़; यही तो है व्यावहारिकता। अगर परमेश्वर हो अदृश्य और हो दूर इंसां की पहुँच से, तो इंसां परमेश्वर का हमराज़ बने कैसे? ये सिद्धांत बेमतलब नहीं तो क्या है? परमेश्वर के देहधारण से ही इंसां उसका विश्वासपात्र बन सकता है। परमेश्वर के देहधारण से ही इंसां उसका विश्वासपात्र बन सकता है। परमेश्वर के देहधारण से ही इंसां उसका विश्वासपात्र बन सकता है। "मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से शायद आपको पसंद आये: यीशु मसीह का गाना, अपने कान को खोलो और गीत के माध्यम से परमेश्वर के दिल की आवाज को सुनो। आनंद लीजिए। ये गीत हमें परमेश्वर के प्रेम को समझने में मदद करेंगे और परमेश्वर का अनुसरण करने के लिए हमारा विश्वास बढ़ाएंगे। Jesus song hindi - Transmitting God's Love - The Most Touching Songs Open your ears and listen to the voice of God's heart through the lyrics. Enjoy now. These songs will help us understand God's love and bolster our faith to follow God. |
|
Total comments: 0 | |