8:42 PM परमेश्वर द्वारा सदोम और अमोरा का विनाश "वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" क्लिप |
परमेश्वर द्वारा सदोम और अमोरा का विनाश "वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" क्लिपदुष्टता और व्यभिचार में आकंठ डूबे दो बड़े शहर, सोदोम और गोमोरा ने परमेश्वर के स्वभाव को ललकारा। परमेश्वर ने आकाश से गंधकाश्म और अग्नि की बारिश कर, दोनों शहरों और वहाँ के निवासियों को नष्ट कर दिया जिससे उनका अस्तित्व पूर्णत: समाप्त हो गया... ईसाई फिल्म क्लिप 'परमेश्वर द्वारा सोदोम और गोमोरा का विनाश' देखकर आपको परमेश्वर के रोषपूर्ण और अलंघनीय स्वभाव का और आने वाली पीढ़ियों के लिये चेतावनी का ज्ञान होगा। सम्बन्धित पठन: सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन-परमेश्वर को सदोम नष्ट करना ही होगा आपके लिए अनुशंसित: |
|
Total comments: 0 | |